आयुष विभाग द्वारा आयोजित सियान जतन क्लीनिक में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे मरीज , फिर भी निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर को आयोजन में नजर आई खामियां, आखिर बिना बजट विभाग कैसे उम्मीदों पर उतरे खरा ?

आकाश दत्त मिश्रा

आयुर्वेद को स्थापित करते हुए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने , विशेषकर बुजुर्ग आयु वर्ग के इलाज के लिए आयुष्मान भारत द्वारा सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत हर माह के प्रथम गुरुवार को शिविर का आयोजन कर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राष्ट्रीय आयुष मिशन, जिला आयुष विभाग मुंगेली एवं जिला स्वास्थ्य समिति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुंगेली द्वारा संचालित इस योजना को वृहद स्तर पर स्थापित करने एवं इसकी निरंतरता बढ़ाने हेतु कलेक्टर मुंगेली गौरव कुमार सिंह द्वारा विभाग को निर्देशित किया गया था कि अब प्रति गुरुवार को इस शिविर का आयोजन किया जाए। अब तक इस शिविर का आयोजन सिटी डिस्पेंसरी मुंगेली में किया जा रहा था। जिसे वृहद स्वरूप प्रदान करते हुए जिला चिकित्सालय मुंगेली में आयोजित करने का निर्देश विभाग को दिया गया था। इसी क्रम में इस गुरुवार को जिला चिकित्सालय मुंगेली में सियान जतन क्लीनिक के तहत विभिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया। जिला आयुष विभाग मुंगेली द्वारा सियान जतन क्लीनिक के प्रचार प्रसार के लिए इस बार विशेष कदम भी उठाए गए थे। स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को समझते हुए सियान जतन क्लीनिक अभियान के लिए विशेष रूप से छत्तीसगढी में पंपलेट छपवा कर उन्हें घर-घर वितरित किया गया। इसके अलावा लगातार माइक द्वारा अनाउंसमेंट एवं मुनादी कराई गई ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग सियान जतन क्लीनिक पहुंचे ।
गुरुवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला चिकित्सालय मुंगेली में आयोजित निशुल्क जांच शिविर में इसका असर भी दिखा। इससे पहले गिनती के लोग सियान जतन क्लीनिक में शामिल होते रहे हैं लेकिन इस गुरुवार को यहां 101 से एक मरीज अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए पहुंचे। यहां जिला चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों की मदद से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग ,,आंखों के रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग ,पेट संबंधी समस्या, खून की कमी , गठिया , त्वचा रोग और अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच कर आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी के साथ एलोपैथिक दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। इस बार विशेष बात यह रही कि शिविर में पहुंचने वाले मरीजों के रक्त मूत्र आदी जांच भी निशुल्क की गई ।


जिला आयुष विभाग को हालांकि इस अभियान के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं उपलब्ध कराया गया था, लेकिन फिर भी जन सुविधा को ध्यान देते हुए जिला आयुष विभाग द्वारा अपने प्रयासों से बढ़-चढ़कर इसका प्रचार प्रसार किया गया। आसपास एलाउंसमेंट के अलावा पंपलेट और डोर टू डोर सूचना द्वारा लोगों तक सियान जतन क्लीनिक शिविर आयोजन की जानकारी पहुंचाई गई, हालांकि इस दौरान कुछ प्रतिष्ठित अखबारों द्वारा विभाग पर विज्ञापन के लिए अतिरिक्त दबाव भी बनाया गया लेकिन बजट ना होने की वजह से विभाग के हाथ बंधे रहे।
इधर गुरुवार को आयोजित शिविर के निरीक्षण के लिए मुंगेली कलेक्टर गौरव कुमार सिंह भी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। हालांकि अब तक आयोजित सियान जतन क्लिनिक की अपेक्षा तुलनात्मक रूप से जिला चिकित्सालय मुंगेली में आयोजित शिविर बेहद सफल और उद्देश्य परक रहा। हालांकि कलेक्टर मुंगेली फिर भी इससे असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। सियान जतन क्लीनिक आयोजको ने उन्हें अवगत कराया कि उन्होंने अपनी ओर से यथासंभव प्रयास किया है परिणाम स्वरूप इस बार रिकॉर्ड संख्या में मरीज भी शिविर में पहुंचे थे, जो सियान जतन क्लीनिक की कामयाबी की कहानी बयां कर रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि

अगर उन्हें इस मद में अतिरिक्त बजट आवंटित की जाए तो वे और बेहतर ढंग से सियान जतन क्लीनिक को आयोजित कर योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचा सकते हैं, मगर इन निवेदनो को खारिज करते हुए शाम तक विभाग द्वारा आयोजकों को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया।

हैरान करने वाली बात यह है कि जो विभाग बिना किसी सुविधा और बजट के सफलतापूर्वक सरकारी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचा रहा है उसकी सराहना करने की बजाय अधिकारी उन्हें हतोत्साहित करते हुए शो कॉज नोटिस जारी कर अतिरिक्त दबाव बना रहे हैं। अगर यही परंपरा चलती रही तो जाहिर तौर पर अंततः सियान जतन क्लीनिक को ही इसका नुकसान उठाना पड़ेगा । मुंगेली जिले में आयुर्वेद को स्थापित करते हुए बुजुर्गों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की इस योजना को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर योजना को सफल बनाने की दिशा में समेकित प्रयास करें। ऐसे में बिना बजट और किसी अतिरिक्त सुविधा के अधिकारी जिस प्रकार से इस अभियान को सफल करने में जुटे हुए हैं उन्हें इस तरह शो कॉज नोटिस से विभाग हतोत्साहित नजर आया। उससे कहीं ऐसा ना हो कि पूरे योजना को ही पलीता लग जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!