हरनगढ़ में आत्मानंद इंग्लिश स्कूल भवन हो रहा गुणवत्ताहीन निर्माण,ठेकेदार मापदंड को कर रहा दरकिनार,ग्रामीणों ने कहा अगर निर्माण में सुधार नही आया तो मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
हरनगढ़ आत्मानंद इंग्लिश स्कूल भवन में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया निर्माण करवा रहा है जहाँ सरकार एक ओर बच्चों के भविष्य गढ़ने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही ठेकेदार अपनी ऊंची पहुँच का गलत फायदा उठा रहा है,

ग्रामीणों ने कहा कि बाहरी मिस्त्री लेवर मजदूर से काम कराया जा रहा,बनाने से पहले ही नीचे के बेस यानी कलाम को तोडफ़ोड़ कर घटिया निर्माण को आनन फानन में घटिया किस्म के मटेरियल से निर्माण को अंजाम दिया जा रहा,गांव वालों को ये भी पता नही की कौनसा विभाग काम करवा रहा और उपयंत्री कौन है ग्रामीणों ने कहा कि आज तक उपयंत्री को देखा नही गया, काम कर रहे मिस्त्री,लेवर मजदूरों के द्वारा बताया जाता है कि इंजीनियर कोई खाना सहाब है जो काम देखने आते है पर ग्रामीणों को नही पता। साथ ही निर्माण स्कूल भवन में पानी की क्युरिंग कम हो रही है यदि पानी कम डाला गया तो गर्मी के कारण कलाम,दीवार में दरार आ सकती है।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल मरम्मत कार्य मे भी ठेकेदार के द्वारा घटिया किस्म का काम करवाया गया जो अभी से ही साफ नजर आता है,
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण कार्य में ठेकेदार व एजेंसी द्वारा धांधली की जा रही है अगर निर्माण में सुधार नही किया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!