

महफिल कैसे लूटा जाए और कैसे सुर्खियों में छाया जाए, यह कोई बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे से सीखे। वैसे ही उनका मिलनसार स्वभाव, मिलते ही किसी को तपाक से गले लगा लेने की आदत और चेहरे पर हमेशा मोहक मुस्कान लोगों को उनका मुरीद बना लेती है। उस पर वे गाहे-बगाहे ऐसा कुछ कर गुजरते हैं, जिससे वह सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनका चाकू में धार लगाता वीडियो ना केवल वायरल हुआ बल्कि खूब सुर्खियां बटोरने में भी कामयाब रहा । और अब विधायक पांडे एक और वीडियो की वजह से चर्चा में है।

आमतौर पर विधायक, लोगों से दूरी बनाएं , सुरक्षा कवच मैं ही नजर आते रहे हैं, लेकिन बिलासपुर विधायक अलग ही माटी के बने हुए हैं और वे लगातार प्रचलित परंपराओं को धाराशायी कर रहे हैं। भले ही वे मंत्री ना बन पाए हो लेकिन दिलों पर राज कैसे किया जाता है, यह उनसे सीखा जा सकता है। वैसे तो उन्हें बहुत कम समारोहों में मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिलता है लेकिन जहां भी पहुंचते हैं अपनी छाप जरूर छोड़ते हैं।

सोमवार को विधायक छत्तीसगढ़ ओलंपिक के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे। यहां तरह-तरह के देशी खेलों में खिलाड़ी हाथ आजमा रहे थे। विधायक शैलेश ने न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया बल्कि वे खुद भी इसका हिस्सा बन गए। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के दौरान विधायक रस्साकशी में हाथ आजमाते दिखे। खिलाड़ियों के बीच विधायक ने रस्सी खींच कर अपनी ताकत दिखाई। राजनीतिक पटल पर भले ही वे अब तक अपनी ताकत उस तरह से नहीं दिखा पाए हो लेकिन रस्साकशी में उनकी ताकत कामयाब रही और उनकी टीम जीतती भी नजर आई। अपने बीच विधायक को इस रूप में पाकर खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाद में विधायक शैलेश पांडे ने विजयी प्रतिभागियों और टीम को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा खेल अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और तमाम खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता और प्रतिभागी से अधिक सुर्खियां इस बार भी विधायक शैलेश पांडे उड़ा ले गए।
