

छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री श्री आरसी चेट्टी एवम अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी बिलासपुर क्षेत्र में नव पदस्थ मुख्य अभियंता श्री आनंद राव से सौहार्द मुलाकात किया गया। मुलाक़ात मे बिलासपुर क्षेत्र कार्यालय मे कर्मचारियों की समस्याओं के विषय मे चर्चा भी की गई,जिसमे विशेष कर कर्मचारीयों की कमी , विद्युत् कार्यो मे उपयोग की जानी वाली सामग्री एवं तकनीकी कर्मचारियों के सुरक्षा उपकारण के गुणवत्ता, एवं सभी वर्ग के अधिकारी/कर्मचारीयों की वर्ष २०२२ की वरिष्ठाता सूची जल्द जारी करवाने के विषय मे चर्चा की गई, जिसका जल्द ही निराकरण करने का आवश्वासन मुख्य अभियंता द्वारा किया गया। बिलासपुर क्षेत्र के साथ ही रायपुर ,अम्बिकापुर व बड़ी संख्या में कोरबा के संगठन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुवे। बिलासपुर यूनिट के सर्वमान्य तथा संगठन के नेतृत्वकर्ता स्व. श्री निखलेश शर्मा के कुछ समय पूर्व देहावसान पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया।
संगठन के महासचिव श्री चेट्टी द्वारा विस्तार से संगठन विषयक बातें रखी गयी। रायपुर से पधारे श्री सुरेंद्र शुक्ला अम्बिकापुर से श्री महेंद्र तिवारी व बिलासपुर से श्री कमलेश द्वारा बातें रखी गयी। कार्यक्रम में एच चिटनिस, एन सी मिश्रा, कमलेश सिंह,कमलेश शुक्ला, रामेश्वर नागतोड़े,नरेश भावसार ,पवन दास,रविन्द्र केशरवानी,ताहेर अली,अशोक कौशिक,सैय्यद सलीम, अजय खरे,समीर तिवारी,शिवकांत वैष्णव,नंद कुमार यादव,मनीष सिंह,राजेन्द्र सोनवानी, राजकुमार चौहान,सरोज राठौर, रूप नारायण साहू,रामरतन जायसवाल, दिलावर हुसैन,देवनारायण गोस्वामी,केशव कल्याण,तीजेंद्र कवर,संदीप कोसले,आनंद देव तिवारी के साथ ही बड़ी संख्या में शामिल हुवे।
