स्कूल शिक्षा विभाग के सेटअप में वाणिज्य के 2 पद स्वीकृत करने की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली/- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रस्तावित नवीन सेटअप में हायर सेकेंडरी स्कूलों में वाणिज्य संकाय में 2 पद स्वीकृत किये जाने की मांग को लेकर वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं के द्वारा कलेक्टर मुंगेली एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली को स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2008 के सेटअप में वाणिज्य संकाय हेतु 2 पद स्वीकृत किए गए थे, जिसे नवीन सेटअप में पद कटौती करते हुए केवल 1 पद ही स्वीकृत किया गया है। जबकि वाणिज्य केवल एक विषय नहीं, बल्कि एक संकाय है जिसके अंतर्गत लेखांकन, व्यवसाय अध्ययन, औद्योगिक प्रबंध,अर्थशास्त्र एवं कंप्यूटर जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन अध्यापन किया जाता है।


अतः हायर सेकेंडरी स्तर पर वाणिज्य के 2 व्याख्याताओं के पद पूर्व की भांति यथावत रखा जाना न्यायोचित होगा। क्योंकि कक्षा 11वीं और 12वीं में कॉमर्स के एक व्याख्याता के द्वारा पुराने सेटअप के अनुसार 3से 4पीरियड प्रतिदिन लिया जाता था, जबकि नए सेटअप में केवल एक व्याख्याता को प्रतिदिन 6 पीरियड लगातार कक्षा लेना पड़ेगा। ऐसे में विषय शिक्षक के पढ़ाने के कार्य क्षमता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, जिससे प्रभावी शिक्षण में पूर्णतः कमी आएगी। तथा इसी तरह की अन्य कई समस्याएं भी आएंगी, इसलिए 2008 के सेटअप की भांति पुनः वाणिज्य संकाय में 2 पद स्वीकृत कर पद संरचना यथावत रखते हुए 2 पद सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इस दौरान वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपने वालों में रामकृष्ण वैष्णव, लेखनी पांडे, एकानंद तिवारी, विक्रम सिंह ठाकुर, विकास नाथ जोगी, नवाब अली, भैया राम साहू, श्रीमती आरती अवस्थी, प्रीति सक्सेना, लखन सिंह, योगानंद गरेवाल एवं अन्य व्याख्याता साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!