मामूली सी बात पर खड़ी ट्रक में लगा दी गई आग, कोटा थाना क्षेत्र का मामला

जिले के कोटा क्षेत्र में ट्रक खड़ी करने को लेकर हुए मामूली बात पर कार चालक ने खड़ी ट्रक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगी, वही आगजनी की घटना सामने आते ही हड़कंप मच गया, और आस-पास मौजूद लोगों ने आनन फानन में आग बुझाने प्रयास किया। ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार चालक मौके में पहुँचे और ट्रक ड्राइवर को धमका कर भगा रहे है, और ड्राइवर को भागने बाद ट्रक में पेट्रोल डालकर आग लगा रहे है।इस पूरे मामले में ट्रक के मालिक संतोष कुमार गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है आपको बता दें करगी रोड कोटा निवासी संतोष कुमार गुप्ता ट्रक ट्रांसपोर्टिग का काम करता है जो ट्रक क्रमांक CG04DB5894 दस चक्का ट्रक का स्वामी है वही बुधवार के करीब 03.00 बजे उक्त ट्रक का चालक अशोक मानिकपुरी रेल्वे स्टेशन की तरफ से ट्रक खाली कराकर उनके घर के सामने ट्रक खड़ी कर पैसे लेने आया और पैसा लेकर ट्रक चालक ट्रक को आनंद धरम कांटा के पास वजन कराकर खड़ी किया दिया।इसी बीच पीछे से कार क्रमांक CG10BH7540 का चालक आया और ट्रक मालिक के सामने अपनी वाहन रोक दिया और रोड जाम करके करने की बात कहते हुए उन्हें जान मारने की धमकी देते हुये चला गया,इतना ही नही कार चालक ने बार बार फोन कर जान से मार देने की धमकी देता रहा, जब इससे भी उसका मन नही भरा तो उक्त कार चालक आनंद धरम कांटा पहुचं गया और ट्रक ड्राईवर को डरा धमकाकर भगा दिया, जिसके बाद ट्रक में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया। इस घटना की शिकायत पुलिस होने के बाद अब इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!