
आलोक मित्तल

सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार शाम को उसलापुर ओवर ब्रिज के पास से तीन लोगों को 16.3 किलो गांजा के साथ पकड़ा था। इन सभी का मुलाहिजा कराने इन्हें जिला अस्पताल लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे थे। सिविल लाइन थाने की महिला आरक्षक आशा नेताम और अन्य पुलिसकर्मी 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार चंदिया उमरिया निवासी 23 वर्षीय आरोपी रिंकी कुशवाहा का मुलाहिजा करा रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर रिंकी कुशवाहा पुलिस कस्टडी से भाग खड़ी हुई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों में कोहराम मच गया और उन्होंने आनन-फानन में रिंकी कुशवाहा की तलाश शुरू कर दी। रिंकी कुशवाहा के 2 साथी पुलिस हिरासत में थे। पुलिस कस्टडी से भागी रिंकी कुशवाहा हालांकि कुछ ही देर में वापस पुलिस के हत्थे चढ़ गई , इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

