मस्तूरी में रहने वाले किसान ने जल्दी और आसानी से काम निपटाने के लिए हार्वेस्टर किराए पर लाया था। उसे क्या पता था कि यह उसके लिए जानलेवा साबित होगा। 45 वर्षीय संतराम यादव अपने पिता वीरेंद्र यादव के साथ मिलकर खेती किसानी का काम करता था। धान की तैयार फसल की कटाई के लिए उसने किराए पर हार्वेस्टर मंगाया था। हार्वेस्टर से खेत में धान की कटाई चल रही थी, जहां बाप और बेटे दोनों मौजूद थे।
कटाई के दौरान हार्वेस्टर चालक ने हार्वेस्टर मोड़ने के लिए उसे पीछे किया गया। हार्वेस्टर के पीछे वीरेंद्र खड़ा था, जिसे ड्राइवर देख नहीं पाया और वह टकराकर पहिए के नीचे दब गया । यह दृश्य देखकर संतराम ने जोर की आवाज लगाई लेकिन तब तक वीरेंद्र पहिये के नीचे दब चुका था। हादसे के बाद घायल वीरेंद्र को तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हार्वेस्टर को जप्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।