

जप्ती समान:- 72 नग सीमेेंट पोल कीमती 12240-00 रूपये व एक पुरानी मोटर सायकल दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल एवं 72 नग सीमेंट पोल जप्त
नाम आरोपी:- 1.विमलेश उर्फ नांद दाउ रोहिदास पिता अज्जू रोहिदास उम्र 45 वर्ष निवासी बिरकोना थाना कोनी , जिला बिलासपुर
2.अपचारी बालक
विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि श्रीमान् उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के द्वारा जिले में हो रहे चोरी के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित किया गया था जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं नपुअ सरकंडा श्रीमति स्नेहिल साहू साहू के मार्गदर्शन में चोरो पर सतत निगाह रखी गई थी। दिनांक 08.05.22 को प्रार्थी दिलीप कुमार श्रीवास्तव साकिन कश्यप कालोनी बिलासपुर के द्वारा लिखित रिपोर्ट किया ग्राम बिरकोना में खेत प्लाट में लगे 72 नग आरसीसी पोल सीमेंट का चोरी का सूचना प्राप्त हुआ सूचना के आधार पर अपराध क्रमांक 209/22 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1.विमलेश उर्फ नांददाउ रोहिदास पिता अज्जुराम रोहिदास उम्र 45 वर्ष साकिन बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर 2.अपचारी बालक के कब्जे से चोरी का मशरूका 72 नग सीमेंट को पोल एवं मोटर सायकल होण्डा साईन पुरानी को जप्त किया जाकर आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
