चैत्र नवरात्र सप्तमी पर रतनपुर मां महामाया दरबार जाने वाले पदयात्रियों को महिला जागृति समूह ने किया महाप्रसाद वितरण

बिलासपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र सप्तमी के अवसर पर बिलासपुर से रतनपुर तक की पदयात्रा कर श्रद्धालुओं ने मां महामाया के दर्शन किए। सप्तमी तिथि कालरात्रि के दिन मां महामाया के दर्शन विशेष फलदायी माने जाते हैं। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तों के स्वागत हेतु भंडारे एवं सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में महिला जागृति समूह, बिलासपुर द्वारा सीपत चौक एवं रीति रिवाज़ होटल के सामने भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। समूह की अध्यक्ष एवं संस्थापिका डॉ. ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन एवं बिंदु सिंह कच्छवाह के नेतृत्व में में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर राहगीरों एवं श्रद्धालुओं के लिए 5 प्रकार के फल, ताजे जूस, पानी के पाउच वितरित किए गए।

समूह की सचिव बिंदू सिंह के विशेष सहयोग से पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस योगदान के लिए समूह की अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष डॉ. आरती पाण्डेय ने बिंदू सिंह को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

महाप्रसाद वितरण में सहयोगी बहनों में ज्योति होनप, डॉ. पिंकी गौड़, डॉ. रंजना चतुर्वेदी, रेनु रानी गौतम, डॉ. अलका यादव, प्रभा मूर्ति, ज्योति मिश्रा, सीता गुप्ता, शोभा गुप्ता, सरिता सराफ, चंदा सोनी आदि का विशेष योगदान रहा।

सेवा भाव से प्रेरित होकर महिला जागृति समूह ने आने वाले दिनों में मवेशियों के लिए पानी के पात्र रखने की योजना बनाई है ताकि गर्मी में पशु-पक्षियों को राहत मिल सके। इस कार्य में रेखा गुल्ला, नलिनी तिवारी, जयश्री साहू, शेफाली घोष एवं रेनु रानी गौतम का विशेष सहयोग रहा।

अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना ने सभी सहयोगी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समूह की नारी शक्ति सेवा के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी ऐसे सेवा कार्य अनवरत चलते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!