बिलासपुर में तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। बिलासपुर लोकसभा से कुल 46 अभ्यर्थियों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। भाजपा, कांग्रेस समेत करीब आधा दर्जनों उम्मीदवारों ने आवेदन का चार सेट जमा किया है ।अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने भी तीन नामांकन पत्र दाखिल किया। अंतिम दिन भी नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी रहा। नामांकन के अंतिम दिन भी 8 प्रत्याशियों ने पर्चा लिया। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए बिलासपुर में 7 मई को मतदान होने हैं, जिसके लिए 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। शुक्रवार 19 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि थी। गुरुवार को 12 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। 19 अप्रैल दोपहर 3:00 तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
बिलासपुर लोकसभा से कुल 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया है ।जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है। इससे शासन को पौने 10 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा ।बिलासपुर लोकसभा से पर्चा दाखिल करने वालों में भाजपा के तोखन साहू ,कांग्रेस के देवेंद्र यादव, सुदीप श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवाहन किया था कि अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसी नामांकन जमा करें ताकि चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए मजबूर किया सके लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं हुई। उनकी बात तो कांग्रेसियों ने भी नहीं मानी।