पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

10 ई-रिक्शा को विधायक ने दिखाई हरी झंडी, नगर में रवाना किया

25 मई तक पखांजूर के प्रत्येक वार्डो में लगेगा शिविर, लोगो की समस्याओं का होगा निवारण

पखांजूर–
नगर पंचायत पखांजूर के वार्ड क्र.1 में क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग की मौजूदगी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समेत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन निकाय, समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने शिविर में अपना स्टॉल लगाया और लोगो की समस्याएं सुनी ।

नगर पंचायत पखांजूर में प्रथम बार इस प्रकार से जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है जिसमे सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए है नगर में आम लोगो की समस्याओं को ऐसे ही दूर करने के लिए विधायक अनूप नाग और कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश में नगर के प्रत्येक वार्डो ( 15 वार्ड )में इस प्रकार से 25 मई तक जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा । आज के शिविर में प्राप्त 70 आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु विधायक द्वारा अधिकारियो को निर्देश दिया गया ।

जनता की आकांक्षाओं पर कार्य कर रही भूपेश सरकार

इस अवसर पर विधायक नाग ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरा कर रही है। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार चल रहा है।

अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन साल में अरबों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है और कुछ कार्य पूर्ण और बहुत से कार्य कुछ माह के भीतर पूर्ण होने वाले हैं। कार्यों की स्वीकृति के साथ यह सुनिश्चित है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के साथ परलकोट, अंतागढ़, आमाबेड़ा एवं कोयलीबेड़ा क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

विकास कार्यों से बदल रही परलकोट की तस्वीर

विधायक नाग ने कहा हमारी सरकार द्वारा परलकोट क्षेत्र में लोगों को पक्की और चौड़ी सड़क, गलियों में सीसी रोड, सामुदायिक भवन, शासकीय भवन से मुख्य मार्ग तक सड़क, स्कूल और आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, रंगमंच, पीने का शुद्ध पानी, स्वच्छ और पचरी युक्त तालाब और उपस्वास्थ्य केंद्र भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, सहित पानी निकासी के लिए नालियां आदि सुविधाएं मिलने लगी है। विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और पखांजूर के साथ पूरे परलकोट की नई तस्वीर कुछ दिनों में आप सभी को दिखाई देने लगेगी।

विधायक नाग ने कहा कि कोविड के समय पखांजूर में सर्वसुविधायुक्त कोविड अस्पताल की स्थापना कर कोरोना पीड़ितों का उपचार किया गया। हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत रही। हमारी सरकार प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर विकास के कार्यों को पूरा कर रही है। लोगों को अच्छी सड़क मिले, घर में नल कनेक्शन से पानी मिले इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है ।

ई रिक्शा को विधायक ने दिखाई हरी झंडी

विधायक अनूप नाग ने नगर पंचायत के स्वच्छता दीदी को 10 ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर नगर को साफ बनाए रखने के लिए रवाना किया ।

विधायक ने की विकास कार्यों की घोषणा

इस दौरान विधायक नाग ने क्षेत्रवासियो की मांग पर वार्ड क्रमांक 1 में 5 लाख रुपए से सामुदायिक भवन निर्माण, जल निकासी के लिए 3 बोरिंग की घोषणा एवं नगर में स्तिथ चारो मुक्तिधाम में बैठने की व्यवस्था एवं शेड निर्माण करने की घोषणा की ।

ये रहे मौजूद

नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, पार्षद सरिता नाग, एल्डरमैन जगदीश साहा, अमल बड़ाई, निरंजन ढाली, सुबोध विस्वास, विधान विस्वास, सुधीन अधिकारी, भगीरथ हालदार, मनोज सरकार, तहसीलदार शेखर मिश्रा, सीएमओ नगर पंचायत समेत वार्ड की महिलाएं, बच्चे समेत समस्त वार्ड वासी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!