मो नासीर
सिम्स के टी बी वार्ड के पास मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे झाड़ियों में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार सिम्स के टीबी वार्ड के पास रखे कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल रही है।बताया जा रहा है कि अस्पताल के टीबी वार्ड के पास कचरे के ढेर में आग लग जाने की वजह से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया और दमकल बुलाकर आग को काबू में किया गया। राहत की बात यह है कि आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।