बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं शक्ति केंद्र सायबर विस्तारक अमरजीत सिंह दुआ ने आज दिनांक 7 मई शनिवार को वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर के बुथ क्रमांक 160 एवं 162 मे शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक – सह संयोजक बुथ प्रभारियों की बैठक में शामिल होकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भाजपा संगठन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मतदाताओं से उनके घर पंहुकर संवाद स्थापित कर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं जिसमें प्रमुख रूप से पांच लाख रुपए तक के इलाज में आयुष्मान योजना, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,मोर जमीन मोर मकान योजना,राशन दुकानों से अनाज मिल रहा है कि नहीं केन्द्र सरकार की अनेक योजनाएं चालू की है उसका सीधा लाभ लाभार्थियों को मिलना चाहिए वहीं श्री अमरजीत दुआ ने बूथ परिक्षेत्र के मतदाताओं से जानना चाहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उसका लाभ प्राप्त हुआ है या नहीं कांग्रेस सरकार ने कहा था कि प्रदेश में शराब बंदी होगी, बेरोजगार को सरकारी नौकरी, बेरोजगारों को 5000पांंच हजार रुपए भत्ता देंगें बिजली घर घर मुफ्त दी जाएगी
ऐसे बड़े बड़े वादे कांग्रेस सरकार ने किया था वह सब पुरे हुए की नंही लोगो ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोग अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कांग्रेस सरकार ने कोई भी वादा पूरा नही की है इस दौरान इस अभियान में प्रमुख रूप से कृष्णा रजक, कैलाश अग्रवाल सोनू अग्रवाल रानी अग्रवाल सुभाष यादव चंदा अग्रवाल रुचि यादव श्याम यादव राम यादव मान दास मानिकपुरी मीणा मानिकपुरी निशा साहू विक्की रजक,नीरज कश्यप, राजकुमार वर्मा, रामप्रकाश, राजकुमार वर्मा नीरज कश्यप राजेंद्र वर्मा आनंद यादव चोवा चंदन यादव रीना कुशवाहा राजेश कुशवाहा चना के यादव चंदन यादव फागण यादव सुभाष यादव गौरी रजक राम यादव चंचल कछवाहा मोनिका सोनी आशीष सोनी शरद यादव दिलीप चौहान सावित्रीषश्रीवास राम यादवश्री पाल कुशवाहा,नीरज, शकील बेगम ममता वर्मा, हमीदा बेगम, कलावती यादव,पावऀती श्रीवास, लक्ष्मी खटीक,इशरत बेगम, दुर्गा साल्वे, रानी मानिकपुरी,उर्मीला मानिकपुरी,राधा यादव, सोनी मानिकपुरी,ननकी वर्मा,रजनी यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए