
आकाश दत्त मिश्रा

भगवान श्री परशुराम जयंती कार्यक्रम के तारतम्य में शनिवार को मुंगेली में सर्व ब्राह्मण परिषद द्वारा जन जागरण मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रविवार को आयोजित विशाल शोभायात्रा में नगर को आमंत्रण देने हेतु निकली मोटरसाइकिल रैली का आरंभ पुराना बस स्टैंड श्री परशुराम चौक से हुआ। हाथों में विशाल भगवा ध्वज लिए बड़ी संख्या में विप्र समाज के युवा इस मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए। नगर भ्रमण करते हुए यह मोटरसाइकिल रैली पुनः परशुराम चौक पर आकर संपन्न हुई ।

भगवान विष्णु के आवेश अवतार का नाम प्रारंभ में राम था लेकिन भगवान शिव द्वारा उन्हें अपना परशु प्रदान करने के बाद उनका नामकरण परशुराम के रूप में हुआ । मान्यता है कि भारत के अधिकांश ग्राम उन्हीं के द्वारा बसाये गए हैं, जिसमें कोंकण, गोवा और केरल जैसे क्षेत्र भी शामिल है। शिव के परम भक्त भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं जिनका जन्म अक्षय तृतीया अर्थात वैशाख शुक्ल तृतीया को हुआ था। इस वर्ष पूरे सप्ताह भर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में मुंगेली में रविवार को भी विविध आयोजन होने हैं। 8 मई रविवार सुबह इंदिरा केशव विप्र भवन ने प्रातः 7:00 बजे महाआरती की जाएगी, जिसके पश्चात शाम 4:30 बजे नगर पालिका स्कूल प्रांगण मुंगेली से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह शोभायात्रा भगवान परशुराम चौक पुराना बस स्टैंड से आरंभ होकर सदर बाजार, गोल बाजार , बलानी चौक, पड़ाव चौक होते हुए इंदिरा केशव विप्र भवन पहुंचेगी, जहां अन्य आयोजन होंगे। इस अवसर पर स्नेह भोज का भी आयोजन सर्व ब्राह्मण परिषद, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद और श्री परशु सेना मुंगेली द्वारा किया गया है।

