पिछले कई समय से बिलासपुर में हवाई सेवा प्रारंभ करने को लेकर जनप्रतिनिधियों कर आम जनता के द्वारा यहां संघर्ष किया गया जिसके बाद बिलासपुर के चकरभाटा हवाई पट्टी से दिल्ली और इलाहाबाद के लिए हवाई सेवा प्रारंभ की गई क्योंकि अभी चकरभाटा हवाई पट्टी से केवल दो ही उड़ाने आवाजाही कर रही है तो वहीं यहां नाइट लैंडिंग की भी सुविधा नहीं है इसके अलावा 4सी लाइसेंस नहीं होने की वजह से भी यहां अनेक महानगरों के लिए फ्लाइट नहीं शुरू हो पा रही है जिसे देखते हुए एक बार फिर हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है कंपनी गार्डन के बगल में स्थित राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में किए जा रहे हैं इस आंदोलन के फल स्वरुप हवाई जनसंघर्ष समिति बिलासपुर के सदस्यो द्वारा शनिवार को मौन रैली निकाल कर बिलासपुर मे सांसद अरुण साव जी के बगला के सामने धरना दिये गया।
समिति के सदस्यो का कहना है की बिलासपुर से कलकत्ता मद्रास हैदराबाद मुबई दिल्ली जैसे महानगरो तक फ्लाईट चालु किया जाये साथ ही साथ 4 सी श्रेणी की हवाई सुविधा बिलासपुर वासीयो को मिले। संसद के निवास का घेराव करने पहुंचे समिति के सदस्यों ने मौन धरना कर अपनी आवाज बुलंद की तो वही चेतावनी भी दी कि अगर इस मांग पर जल्द गौर नहीं किया जाता है तो आगे समिति और उग्र आंदोलन कर हवाई सेवा को शहर वासियों के लिए सुविधाजनक करने के लिए निरंतर प्रयास करेगी वहीं जब तक इन महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं हो जाती तब तक वह लगातार इसी तरह आंदोलन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी