बस्तर फाइटर्स आरक्षक के भर्ती के लिए दस्तावेजो की जांच की जाएगी 9 मई से

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
जिला कांकेर के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक के 300 पदो के भर्ती के लिए प्रक्रिया इति परिवारों 09 मई को प्रारंभ की जाएगी । दस्तावेज परीक्षण का कार्य रोल नंबर के अनुसार 9 मई से 15 मई तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से खेल परिसर , सिंगारभाट में किया जाएगा । एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने डीएसपी मुख्यालय डॉ . अनुराग झा एवं एसडीओपी डॉ . चित्रा वर्मा ने चर्चा करके भर्ती की तैयारी की रणनीति तैयार की । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र के युवक – युवतियों को बस्तर की शांति , सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ – साथ रोजगार का अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली व निर्देशों के पालन में कांकेर में बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रकिया 9 मई से प्रारंभ हो रही है , जिसके तहत 9 से 15 मई तक दस्तावेज जांच रोल नंबर व जारी तिथि के तहत किया जाएगा । इसके उपरांत शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही 16 मई से प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से खेल परिसर,सिंगारभाट में किया जायेगा।

9 से शुरू होगी जांच::-
9 मई को अजजा महिला के अभ्यर्थी रोल नंबर 4001 से 6600 तक , 10 मई को अजजा महिला के अभ्यर्थी रोल नंबर 4601 से 7799 तक,अजा महिला के अभ्यर्थी रोल नम्बर 3001 से 3133तक,ओबीसी वर्ग से महिला अभ्यर्थी रोल नम्बर 2001 से 2902तक,सामान्य वर्ग से महिला के अभ्यर्थी रोल नम्बर 1001 से 1104तक,समस्त वर्ग तृतीय लिंग 401 से 407,201 से 204,101 से 102 तक 11 मई को अजजा पुरुष के अभ्यर्थी रोल नंबर 40001 से 42200 तक , 12 मई को अजजा पुरूष के अभ्यर्थी रोल नंबर 42201 से 44400 तक , 13 मई को अजजा पुरूष के अभ्यर्थी रोल नंबर 44401 से 46859 तक , 14 मई को अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष के अभ्यर्थी रोल नंबर 20001 से 22555 तक , 15 मई को अनारक्षित वर्ग पुरूष के अभ्यर्थी रोल नंबर 10001 से 10466 तक , 15 मई को अजा वर्ग पुरूष के अभ्यर्थी रोल नंबर 30001 से 30321 तक के दस्तावेजों की जाँच होगी ।
अनिवार्य दस्तावेजः
उम्मीदवार अपने साथ निम्न प्रकार के मुल दस्तावेज लाना सुनिश्चित करें । जन्मतिथि सत्यापन हेतु प्रमाण पत्र 10 + 2 परीक्षा प्रणाली के अन्तर्गत हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा या उसके समतुल्य परीक्षा प्रमाण पत्र , जिसमें जन्मतिथि अंकित हो । अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कक्षा 5 वीं एवं नक्सल प्रभावित व शिविर में रहने वाले परिवार के क सदस्यों के लिए 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची अंकित जन्मतिथि भी मान्य होगी । जिले का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , जाति संबंधी प्रमाण पत्र , अधिकतम आयु सीमा में छूट संबंधी प्रमाण पत्र , बोनस अंक दावा संबंधी प्रमाण पत्र , सेना की सेवा अथवा होमगार्ड की सेवा संबंधी प्रमाण पत्र , नियोजक का अनापत्ति प्रमाण पत्र , दो अतिरिक्त पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ व अन्य कोई दस्तावेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!