प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने करबला रोड स्थित भाजपा कार्यालय में संभागीय स्तर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने बैठक में पदाधिकारियों से आगामी आंदोलन को लेकर जानकारी ली तो वही भूत विस्तारक कार्यक्रम के तहत निर्देश भी दिए कि हर बूथ प्रभारी को 100 घंटे उनके बूथ में देने होंगे भाजपा को विश्वास है कि इस व्यवस्था से वे जनता के नजदीक पहुंच पाएंगे और जनता की नब्ज़ को भी टटोल सकेंगे
जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें काफी फायदा मिलेगा बैठक के दौरान भोजन अवकाश में छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन पत्रकारों से भी रूबरू हुए जहां उन्होंने बैठक के संबंध में जानकारी देने के अलावा कहां की प्रदेश सरकार अपनी सभी योजनाओं में अब तक विफल रही है जिसे भाजपा जनता के बीच में लेकर जा रही है छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा समय पर सरकार केवल माफियाओं की सरकार हो गई है शराब,रेत,ट्रांसफर, कोयला, माफिया प्रदेश में सक्रिय हैं तो वहीं कमीशन और करप्शन का खेल प्रदेश में चल रहा है प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों का पैसा लूट रही है और प्रदेश के बाहर भेज रही है
इसके लिए भाजपा आने वाले समय में आंदोलन के माध्यम से प्रदेश सरकार की इन सभी विफलताओं को जन जन तक पहुंचा नहीं आंदोलन का सहारा लेगी उन्होंने कहा कि 36 वादों के साथ सरकार प्रदेश की सत्ता में आई थी लेकिन अब तक एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया है छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री के दौरे पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल छोटे अधिकारियों पर गाज गिरा कर वाहवाही लूट रहे हैं जबकि उनके बड़े अधिकारी भी इसमें लिप्त हैं सुबह उन्होंने कहा कि 34 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड खराब है जिस की सरकार ने खुद घोषणा की है यह दर्शा रहा है कि छत्तीसगढ़ में प्रदेश की कांग्रेस की सरकार की क्या स्थिति है
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री यहां पहुंच रहे हैं और केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में होने वाले विधानसभा में भाजपा का चेहरा नरेंद्र मोदी होगा और उसी पर पार्टी चुनाव लड़ेगी तो वहीं उन्होंने ट्रेनों के बंद होने के सवाल पर भी कहा कि ट्रैक विस्तार को लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है माल गाड़ियों का परिचालन से इससे कोई लेना देना नहीं है हालांकि शाह प्रभारी के कथन पर आश्चर्य भी हुआ क्योंकि रेलवे खुद मान रही है कि कोयला खदान करने का लक्ष्य है जिसकी वजह से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है पत्र वार्ता के दौरान नितिन नवीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा सक्रिय रहती है और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा कार्यकर्ता साल भर जनता के बीच रहकर उन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाते हैं ऐसे में भाजपा चुनाव के पहले पूरी तरह से रिचार्ज है