पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
01 मई से 11 मई तक ‘आप’ का पुरे 90 विधान सभाओं में कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आगाज हुआ है। कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष आप।
पखांजूर–
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रदेश में सभी90विधानसभाओं में 1मई से 11 मई 2022 तक कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
पार्टी सम्मेलन को दिशानिर्देश अनुसार आयोजित करवाने के लिए सभी 90विधानसभाओं के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। आप पार्टी द्वारा प्रदेश में मजबूत संगठन की क़वायद जारी है।
अंतागढ़ विधानसभा के अंदर पाखंजुऱ में आज कार्यकर्ता सम्मलेन पुरना जनपद प्रांगण में आयोजित किया गया है, जहाँ अंतागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता पहुँचे थे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी उनके साथ स्टेट अब्जोर्व गोपाल साहू पहुचे थे।सम्मेलन में विशेष रुप से दिल्ली से सौरभ झा पहुँचे थे जो सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ में भी बदलाव के लिए मिलकर काम करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी नें बताया की छत्तीसगढ़ के हरेक विधानसभा में आम आदमी पार्टी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन करेगी । साथ ही जनसंवाद के माध्यम से गांवों में जाकर सीधे प्रदेश की जनता से बातचीत करेगी छत्तीसगढ़ में आप 2023 के चुनाव की तैयारी कर रही है, दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी यही कोशिश है कि यहां आप की सरकार बने, हमने रायपुर बिलासपुर में विजय रैली के माध्यम से अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी है , छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ गांव व मोहल्लों में जाने का निर्णय लिया गया, इसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओ का ट्रेनिंग भी हो गई है।स्टेट अब्जोर्व गोपाल साहू नें सभी कार्यकर्ताओ से बात करते हुए बताया की अभी गाँव गाँव में संघठन को मजबूत बनाना हैँ और उसके लिए गाँव तक हर घर तक पहुंचना हैँ और लोगों को अरविन्द केजरीवाल मॉडल के बारे में बताना हैँ।
उन्होंने कहा दिल्ली बदलीस पंजाब बदलीस अब बदलबो छत्तीसगढ़ के नारों के साथ गाँव गाँव मोहल्ले मोहल्ले हर कार्यकर्ता को पहुँचनें की बात कहा।यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम नें अपने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहा की अब हमें रुकना नहीं है, छत्तीसगढ़ के बेहतरी के लिए अपने भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम हर एक कार्यकर्ता को करना पड़ेगा निश्चित है बदलाव होगा, आज जनता बीजेपी, कांग्रेस की दोहरा चरित्र को भली भती समझ चुकी हैँ, लोगों के पास पहले विकल्प नहीं था, अब आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीद बन रही हैँ। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रुप से..विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजुमदार, विधानसभा उपाध्यक्ष उत्तम पोद्दार,श्रीनिवासन लखन तेता साहा, जिला अध्यक्ष परवेज खान,जिला उपाध्यक्ष नीरज राय, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष के सात अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।