पखांजूर से बिप्लब कुण्डू/
पखांजूर–
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए कोयलीबेड़ा एवं आमाबेड़ा जैसे सुदूर अंचल के छात्र छात्राएं ने अपने बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से भाग लिया, ताकि इन सुदूर अंचल के आर्थिक रूप से असमृध छात्र छात्राओं को भी बेहतर संसाधनों के माध्यम से अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने का मौका मिल सके ।
परंतु किसी भी लक्ष्य के रास्ते में हजार प्रकार की बाधाएं आती है यह ठहरे सुदूर अंचल के गरीब किसान एवं मजदूर परिवार के बच्चे, इनके लिए सबसे बड़ी बाधा तो यह है की यह अपने परीक्षा केंद्र बड़गांव, पखांजूर में कैसे पहुंचे, न कोई ले जाने वाला और न ही गाड़ी की व्यवस्था है इनके पास ।
बच्चो को परीक्षा केंद्र में आने जाने में हो रही परेशानियों के विषय को विधायक अनूप नाग के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने न सिर्फ इन छात्र छात्राओं के इस समस्या को दूर करने का बेड़ा उठाया बल्कि उन्होंने इन सुदूर अंचलों के जितने भी छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होना चाहते थे उनके लिए गाड़ी की व्यव्स्था करवाई साथ ही इतने दूर जाकर परीक्षा देने में किसी अन्य प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए इनके खाने पीने की भी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की ।
विधायक अनूप नाग के इस नेक पहल से इन क्षेत्रों के बच्चे हंसी खुशी गाड़ी से परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुए, विधायक नाग ने भी सभी बच्चो को अच्छे से परीक्षा देने एवं अपने माता पिता के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया ।
इन छात्र छात्राओं के साथ अविनाश गणविरे, बच्चो के अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षण गण मौजूद थे ।