

किसी जहरीले कीट के काट देने से स्कूली छात्र की मौत हो गई। सरगांव से लगे गांव धमनी के स्कूल में बने किचन शेड में माचिस लेने गए छात्र को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में तनाव है।

ग्रामीणों ने मुंगेली कलेक्टर से मिलकर स्कूल प्रबंधन और सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृत छात्र के लिए मुआवजा भी मांगा जा रहा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। धमनी के शासकीय प्राथमिक शाला में साफ सफाई का काम किया जा रहा था। इसी दौरान एक शिक्षक ने 9 साल के निखिल साहू को स्कूल के किचन शेड के अंदर रखे माचिस को लाने को कहा। निखिल माचिस लेने गया तो किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया। प्रार्थना के दौरान निखिल की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे आननफानन में सरगांव अस्पताल भर्ती किया गया। इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पता चला कि मृत छात्र के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। छात्र अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहता था।

