- अलग अलग समुह बनाकर खड़ी कार के सीसा को तोड़कर घटना को देते थे अंजाम
- गिरोह में 03 महिला सहित 07 आरोपियों को पकड़ा गया । 4. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, नगदी रकम 32 हजार सहित हथियार बरामद
- अनुराम समीर पिता कालीदास समीर उम्र 20 वर्ष पता कंजर मोहल्ला जिला वैशाली नगर बिहार। 2. मुकेश नायर पिता मोरगन जाति नायर उम्र 36 वर्ष पता क्वाईमुतुर थाना उकडम तामिलनाडू
- राज पिता राजू मराठी उम्र 30 वर्ष पता वर्धा जिला नागपुर महाराष्ट्र ।
- दीपक नाडे पिता बब्बन नाडे उम्र 36 वर्ष पता ग्राम रिंग रोड झुग्गी झोपडी नागपुर महाराष्ट्र ।
- लक्ष्मीन मैनपाडे पति राजू मैनपाडे उम्र 50 वर्ष पता सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश । 6. गौरी गायकवाड पति अक्षय गायकवाड उम्र 40 वर्ष पता ग्राम सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश। 7. राधा गायकवाड पति राजेश गायकवाड उम्र 53 वर्ष पता ग्राम सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश
शुक्रवार को प्रार्थी धीरज कुमार झा निवासी आसमा कालोनी सकरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीबन 06 / 30 बजे अपनी कार से इंदू चौक से मंदिर चौक की ओर कार से जा रहा था कि उसी समय तीन अंजान व्यक्ति इसकी कार के बोनट को ठोककर कार को रोकवाकर बोले कि आपकी कार से आयल गिर रहा है तब प्रार्थी अपनी कार को किनारे खडी करके उतर कर बोनट खोलकर देखा और चेक किया उसके बाद वापस कार में आकर बैठा तो देखा कि ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट में काले रंग के बैग में लैपटॉप एवं आफिस के दस्तावेज थे नही था तीनो अज्ञात व्यक्तिो के द्वारा धोखे से कार से आयल गिरने की बात बोलकर चोरी करके ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना में तीनो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्रीमति पारूल माथूर को दी गई जिस पर आरोपियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्रीमति मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना सिविल लाईन से एक टीम मौके की ओर रवाना की गई इसी दौरान टीम को सूचना मिला कि महाराणा प्रताप चौक व्यापार विहार रोड में कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़ी गाड़ियो के आस पास घूम रहे है कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंची जो पुलिस टीम को देखकर तीन व्यक्ति अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे जिन्हें दौडाकर पकड़ा गया
पूछताछ करने पर प्रारंभ में पुलिस टीम को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर बताये की ये लोग तमिलनाडू महाराष्ट्र तथा बिहार राज्य के रहने वाले है कुछ दिन पूर्व अपने अन्य चार महिला साथियों के साथ रेल्वे क्षेत्र में आकर रूके हुए थे और अलग अलग समुह में खड़ी गाड़ियों के काँच की तोड़कर चोरी, उठाईगिरी करना बताये पकड़े गये आरोपियों के निशानदेही पर अन्य महिला आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे पृथक पृथक पूछताछ करने पर कुछ माह पूर्व फरवरी 2022 में मार्क हॉस्पिटल मुक्तिधाम रोड सरकंडा के सामने खड़ी कार का सीसा तोड़कर कार में रखे लैपटॉप को बैग सहित उठाईगिरी करना बताये इसी तरह दिनॉक 29/04/2022 को शिव टाकिज चौक जगन्नाथ मंगलम मैरिज पैलेस के सामने खडी इनोवा कार का सीसा तोडकर बैग में रखे नगदी रकम कुल 125000 रूपये को उठाईगिरी करना बताये इसी तरह पूछताछ करने पर थाना सिविल लाईन के इंदू चौक के पास एक कार चालक को धोखा देकर इंजन आयल गिरने का बहाना बनाकर उसके कार से बैग सहित लैपटॉप एवं दस्तावेज की उठाईगिरी करना बताये आरोपियों के द्वारा उनके निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 02 नग लैपटॉप बैग, 01 नग लैपटॉप, 32 हजार रूपये नगदी सहित घटना में प्रयुक्त एक नोकदार पेचकस सहित अन्य समाग्री जप्त किया गया सभी आरोपियो को थाना सिविल लाईन, सरकंडा, तारबहार के मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।