अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना अंतर्गत डाऊन स्ट्रीम के गांवों में निस्तारी सुविधा के लिए आज दिनाँक 30/04/2022 को सुबह 9 बजे पानी छोड़ा गया। भीषण गर्मी में पानी की जरूरत को देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से पानी छोड़ने की मांग की थी। अरपा भैंसाझार बैराज से 1 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग कोटा द्वारा सभी आम जनता, ग्रामीणों, नदी मे कार्यरत निर्माण एजेंसी, रेत ठेकेदार, ट्रक, ट्रेक्ट्रर इत्यादि वाहन मालिक को आगाह किया गया था कि वे अपनी परिसम्पत्तियों, सामग्री, वाहन मशीनरी को सुरक्षित रख लें ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न हो पाये। गौरतलब है कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से अरपा नदी पूरी तरह से सूख गई है जिसकी वजह से शहर में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है और जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है
जिसे देखते हुए बिलासपुर नगर निगम के मेयर रामशरण यादव ने पिछले दिनों बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से अल्फा भैसाझार डैम से पानी छोड़े जाने की मांग रखी थी जिससे शहर में जल संकट की स्थिति में थोड़ी सुधार आ सके
शनिवार को अरपा भसाझार बैराज से पानी छोड़ा गया है जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यहां जल स्तर को बनाए रखने में मदद मिल सकेगी तो वहीं अरपा नदी में रविवार सुबह तक या पानी पहुंचेगा