

शहर में सट्टा और क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़ी अवैध गतिविधियाँ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रामसागरपारा क्षेत्र में शुक्रवार को सट्टे के पैसों के विवाद को लेकर दो युवकों द्वारा एक चाय दुकान संचालक से मारपीट और अवैध वसूली की घटना सामने आई है। पीड़ित ने इस संबंध में थाना आजाद चौक में शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितेश सिन्हा उर्फ शिबू और दादू उर्फ 79 नामक दो युवक, कथित रूप से रानू दुबे, विशाल खंडेलवाल और रोहित बजाज के लिए सट्टा और क्रिकेट सट्टेबाजी की दलाली का काम करते हैं। बताया गया कि यह दोनों आरोपी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे रामसागरपारा क्षेत्र में पहुंचे और सट्टे के पैसों को लेकर एक चाय दुकान संचालक से मारपीट की।
आवेदक के अनुसार, आरोपियों ने उस पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित की जेब से ₹2,750 रुपये भी लूट लिए।
पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना आजाद चौक में दर्ज कराई है, लेकिन उसका आरोप है कि अब तक किसी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय, उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सट्टा और जुआ कारोबार लगातार फलफूल रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आमजन सुरक्षित माहौल में अपना व्यवसाय कर सकें।
गौरतलब है कि शहर में सट्टा और जुआ से जुड़ी घटनाओं में हाल के दिनों में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
