

बिलासपुर।
कोटा क्षेत्र के जंगल से सागौन के बड़े-बड़े पेड़ काटकर लकड़ी की तस्करी करते एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत की 36 नग सागौन गोला और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि कोटा क्षेत्र के रिजर्व फॉरेस्ट से सागौन की अवैध कटाई कर लकड़ी बाहर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर वन अमले ने कोटा के कक्ष क्रमांक 2494 स्थित रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में घेराबंदी कर लकड़ी ले जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी-12 ई 0558 को रोका।
जांच के दौरान पिकअप वाहन से 14 नग सागौन लट्ठे बरामद किए गए। वहीं, जंगल में मौके से 22 नग सागौन गोले भी मिले। इस दौरान लकड़ी तस्कर अनिल श्रीवास पिता शिवकुमार श्रीवास को मौके से गिरफ्तार किया गया।
वन विभाग ने जब्त सागौन लकड़ी की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई है। आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग द्वारा मामले की आगे जांच की जा रही है।
