पखांजूर से बिप्लब कुण्डू/
पखांजूर–
जनपद पंचायत के द्वारा करवाई गई जाँच में गौठान अध्यक्ष व सचिव के द्वारा सरकारी राशि 1 लाख 71 हजार के हड़पने का मामला सिद्ध होने के बाद भी अभी तक प्रशासन के द्वारा किसी के खिलाफ न तो थाने में मामला दर्ज कराया गया है और न ही अभी तक कोई कड़ी कार्यवाही हुई है । गौठान अध्यक्ष मनोज बढ़ई के द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का पत्र जरूर वायरल हो रहा है ।
जनपद पंचायत द्वारा करवाई गई जाँच की मानें तो गौठान निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई थी , जिसमें गौठान में एक नग पानी टंकी का जोड़ाई कार्य पूर्ण हुआ , प्लास्टर शेष है और कोटना एवं चबूतरा नहीं बना है । शौचालय के एक रूम का दरवाजा टूटा हुआ पाया गया एवं एक नग शोकपीट गड्डा का कार्य अपूर्ण पाया गया , चूंकि निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किए जाने के लिए तत्कालीन सचिव सूर्यकांत सरकार एवं वर्तमान सचिव धनेश्वर जुरी दोषी है , जिनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई थी और जनपद पंचायत ने सचिव धनेश्वर जुर्री को ग्राम पंचायत से हटाकर जनपद पंचायत में संलग्न किया और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत को पत्र लिखा गया था । गौठान प्रबंधन समिति के खाते से 29 अक्टूबर 2021 को कुल राशि 1 लाख 14 हजार एवं 14 नवंबर 2021 को कुल राशि 57 जार गौठान अध्यक्ष मनोज बढ़ाई एवं सचिव नेश्वर जुर्री के समयावधि में आहरित हुआ है , जसका कार्यवाही विवरण पंजी में ग्राम गौठान बंधन समिति के सदस्यों को बिना अवगत राए आहरण किया गया है , जो अनुचित है ।
नहीं जमा हो पाई रकम :–
जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल ने कहा कि गौठान अध्यक्ष मनोज बढ़ाई एवं सचिव धनेश्वर जुरी के द्वारा हड़पने वाली सरकारी राशि 1 लाख 71 हजार को आधी – आधी 85-85 हजार जमा करवाने और सचिव पर कार्यवाही करने के लिए लगभग 15 दिन पहले पत्र लिखा गया था । एसडीएम इन 15 दिनों में न तो राशि जमा करवा पाएं और न ही अनुशासत्मक कार्यवाही हो पाई ।
वायरल पत्र में यह लिखा है :–
गौठान के अध्यक्ष मनोज बढ़ई ने पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत कुरेनार गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर गौठान के बनने से आज पर्यन्त तक कार्यरत हूँ , चूँकि मैं अपने निजी व्यस्तता व व्यवसाय के कारण गौठान में समय नहीं दे पाता हूँ तथा गौठान का संचालन सुचारू रूप से नहीं कर पाता हूँ जिस कारणवश में गोठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देना चाहता हूँ , अतः मेरा त्यागपत्र को स्वीकार करने का कष्ट करें ।
गौठान के अध्यक्ष मनोज बढ़ई ने कहा है कि जो राशि हमारे ऊपर लेने को लेकर निकाली गई है , उस राशि से गौठान में बिजली व सफाई का काम किया गया है । निजी व्यस्तता व व्यवसाय के कारण त्यागपत्र दिया हूँ।