पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
छत्तीसगढ़ मितानिन (आशा)कार्यकर्ता संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन मिले है तब से पूर्व की भांति कोयलीबेड़ा की मितनिन स्वास्थ्य सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। आंदोलन में जाने से पूर्व जैसे ही स्वस्थ सेवा में योगदान दे रहे है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात मितनिनों की पारा,मोहल्ले की जनताओं की हितग्राहियों कि स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है। संगठन ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद,सचिव सेफाली मिस्त्री, कोषाध्यक्ष सुचित्रा मण्डल, गौरी मण्डल ,सेफाली समद्दार आदि ने कहां है है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन एकता सेवा संघ की आहवान पर अनिश्चितकालिन आन्दोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ मितानिन (आशा) कार्यकर्ता संगठन शामिल थे।दिनांक 30/03/2022से रायपुर बुढ़ातलाब धरना स्थल में डटे रहे ।स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सींहदेव ने दस सुत्री में से आठ सुत्री मांग अगामी सप्लीमेंट बजट में पूरी करने की आश्वासन दिये और दो मांग पर सिफारिश पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के समक्ष प्रेषित की जानकारी हासिल हुंई है।राज्य की लगभग 72000 मितनिनों की मांग पूरी करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री संगठन पदाधिकारी से वर्तालाप में स्वीकारे है।मंत्री हमेशा मितनिनों के जायज मांग पुरी करने सहयोग प्रदान की एवं निर्माणायक पहल कदमी कर रहे है।

एकता सेवा संघ एवं राज्य की दस सुत्री मांगो की समर्थन की मितनिनों ने मंत्री की बातो पर विश्वास की है और मंत्री की सम्मान करते हुए आन्दोलन स्थगित किये है । मितानिन अपने – अपने कार्यक्षेत्रों की हितग्राहियों की स्वास्थ्य सेवा कार्य जैसे गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव,टिकाकरण,आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर पर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाए, विशव मलेरिया दिवस कार्यक्रम आयोजन की, मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे है,हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर मरिजो को ले जा रहे है साथ ही साथ मितनिनों की पारा वैठक,महाशंकुल वैठक आदि मितनिन कार्यक्रम की तमाम कार्य स्वास्थ्य संयोजको के सलाह परामर्श लेकर स्वास्थ्य सेवा कार्य सम्पन्न कर रहे है।तमाम कार्य की जानकारी मितनिनों की कार्य क्षेत्रों की उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजको महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है । खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मितनिन स्वास्थ्य सेवा कार्य पर लौटनेकी जानकारी स्थानीय शासन-प्रशासन के समक्ष आवेदन पत्र के माध्यम से कोयलीबेड़ा ब्लॉक में भी दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!