काफी सालो से गणेश नगर चुचुहियापारा रेलवे पटरी से 4 नंबर गेट रेलवे स्टेशन कि ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की विगत कई वर्षो से खस्ताहाल में पड़ी हुई है, हर समय दुर्घटना होते रहती है, क्योकि यह सड़क को ध्यान देने वाला कोई नहीं है। महोदय मेरा विनम्र निवेदन है कि इस सड़क को मरम्मत करवाये या रिपेयरिंग करवाये यथा हमे स्पष्ट करे कि हम अपने नगर निगम के द्वारा उस सड़क को बनवाये। क्योकि शाम होने के बाद रात के समय बड़े-बड़े गढ्ढे पड़े नजर आते है। मै इस ओर आपकी नजर को ध्यान करवाना चाहता हूँ, क्योकि वहां उस रास्ते में लाईट की व्यवस्था भी नहीं है, आवागमन इतना ज्यादा है मुख्य मार्ग में दुर्घटना होना आम बात सी हो गयी है। कुछ माह बाद बारिश के मौसम भी आ रहा है, गढ्ढे में पानी भरे होने से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।इसके अलावा रेलवे के द्वारा रेलवे के सभी वार्डो में गार्डन का निर्माण कराया गया है, जो कि वर्तमान में रख-रखाव के अभाव में अत्यंत जर्जर स्थिति में है जिसका जिर्णउद्वार करना अत्यंत आवश्यक है, इसके साथ ही रेलवे के वार्डों में ओपन जीम के निर्माण की आवश्यकता है जिससे इसका लाभ रेलवे के सभी लोगो को प्राप्त हो ।


अतः महोदय से करबद्ध है उपरो समस्याओ को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण करने की कृपा करें ताकि रेलवे कर्मियों के अलावा आम जन भी इस सुविधा का लाभ ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!