पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
नकदी सहित 3500.00 रुपये. 04 एंड्रॉयड मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01जियो फाई, 04 एटीएम, 01 सट्टा पट्टी 2,45,621 रु.ट्रांजेक्सन, 01नीला पेन एवम 01 सोल्ड मोटरसायकल, जप्त किया गया।

गिरफ्तार किया गया आरोपी 1. राजु मंडल ग्राम पीवही 99 गौतमपुर , नारायण मंडल पीवही 100 जयराम नगर, राम मंडल ग्राम पीवही 99 जिला कांकेर के निवासी है ।
आरोपियों से जप्त मोबाईल, लैपटॉप में राजू मंडल ऑनलाइन एप और ऑन लाईन आईडी के माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 2,45,621.00 रुपये का ट्रांजेक्सन होना पाया गया ।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन पर थाना बांदे पुलिस ने आईपीएल ऑन लाईन सट्टा पर कार्यवाही कर 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पीवही 99 में स्कूल के पास 03 व्यक्ति लैपटॉप व मोबाइल से लोगो से ऑनलाईन व नगदी रकम वसूल कर अधिक पैसा कमाने का लालच देकर हरजीत का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहे है मुखबिर सूचना पर बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपियों राजू मंडल पिता रतन 23 साल ग्राम पीवहीँ 99 , नारायण मंडल पिता राजकुमार मंडल 21 साल ग्राम पीव्ही100, राम मंडल पिता रतन 19 साल ग्राम पीव्ही 99 को घेराबंदी कर पकड़े जिनसे पुछताछ करने पर ऑनलाइन एप क्रिकेट बेट 9 और ऑन लाईन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचो में हारजीत का दाव लगाकर सटटा खिलाना स्वीकार किया। मौके पर कार्रवाई कर आरोपी राजू मंडल, नारायण मंडल, राम मंडल के कब्जे से कुल 4 मोबाइल कुल ₹3500 नगदी ,01लैपटॉप, 01 वाई फाई, 4 एटीएम एवं 01 मोटरसाइकिल सट्टा पट्टी पेन जप्त किया गया एवं थाना बांदे में सभी आरोपी गण के विरुद्ध धारा 4(क)जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!