मस्तूरी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में गुजरात चुनाव में किए अपने मैनेजमेंट की तरह एमपी और छत्तीसगढ़ में भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में अलग-अलग राज्यों के विधायकों को प्रवासी विधायक के रूप में विधानसभा क्षेत्र में भेज कर चुनावी बैठक लेकर पार्टी और उम्मीदवार की स्थिति का आंकलन किया हैं। ये विधायक अपनी रिपोर्ट प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को देंगे।


मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी विधायक के रूप में असम के विधायक दीपायन चक्रवर्ती को भेजा गया है। 7 दिवसीय प्रवास के दौरान प्रवासी विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के मस्तूरी सीपत, जयरामनगर, मस्तूरी, मल्हार, लोहर्सी मंडल में कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र प्रभारी, सह प्रभारी, बूथअध्यक्ष, महामंत्री सहित कार्यकर्ताओं को बैठक लेकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।
प्रवास के अंतिम दिन प्रवासी विधायक ने लोहर्सी मंडल की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जायेगी।कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करे। हर मतदाता को भाजपा की केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी दे।
उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनावी तैयारी में जुट जाए। अपने बूथ को मजबूत करे बूथ जीते तो हम चुनाव जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!