पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-
अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने में छत्तीसगढ़ सरकार और स्थानीय विधायक अनूप नाग एवं आबकारी विभाग नाकाम : संतराम सलाम
पखांजुर–
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंतागढ़ क्षेत्र की कई ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शराब दुकान की अंग्रेजी और देसी दारू आबकारी विभाग के अधिकारीयों के सेटिंग से धड़ल्ले से बेची जा रही है जिस पर रोक लगाने में नाकाम आबकारी विभाग आज मेरे घर में दारू पकड़ने के लिए छापा मार करने पहुंची।
संतराम सलाम ने मीडिया को बताया कि कांकेर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शराब दुकान की अंग्रेजी एवं देसी दारू धड़ल्ले से बिक रही है जिसका की आम आदमी पार्टी आंदोलन करके मीडिया के माध्यम से आवाज लगातार उठा रही है जिस पर नकेल कसने में छत्तीसगढ़ सरकार और स्थानीय विधायक अनूप नाग और आबकारी विभाग नाकाम है।
वही आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने के लिए अब आबकारी विभाग सरकार के दबाव में आज मेरे घर जांच के लिए पहुंची है। आबकारी विभाग के अधिकारी मेरे घर के सारे तलासी के बाद आबकारी विभाग को मेरे घर से खाली हाथ जाना पड़ा।
जिसकी पंचनामा भी तैयार किया गया है। आबकारी विभाग को आगे भी आमंत्रण है कि मेरे घर तलाशी करने आते रहे।
आम आदमी पार्टी अब चुप नहीं बैठने वाली हैं कांकेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शराब दुकान की दारू गांव -गांव में बेची जा रही है जोकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के शराबबंदी के वादे की पोल खोल रही है आम आदमी पार्टी पूरे कांकेर जिले में अवैध तरीके से सरकारी शराब दुकान की दारू अवैध तरीके से बेची जा रही है और सरकारी शराब दुकान में भी प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है प्रिंट रेट को मिटाकर अधिक दाम में बेची जा रही है।सरकार और आबकारी विभाग अब कान खोल के सुन ले अवैध तरिके से गाँव गाँव में शराब बेचने और कमीशन खोरी को लेकर आरपार की लड़ाई होंगी।
आम आदमी पार्टी अब छत्तीसगढ़ सरकार के चुनावी वादा को पुरा ना करके गांव गांव में शराब बेच जा रही है सरकारी शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक दाम में शराब बेची जा रही है पूरे मामले को लेकर पूरे कांकेर जिले में आंदोलन करेगी।