बंगला आवास पारा सेमरताल में विराजी मां लक्ष्मी, भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ उत्सव का शुभारंभ

सेमरताल। दीपोत्सव के पावन अवसर पर बंगला आवास पारा सेमरताल में आदर्श युवती मां लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मां लक्ष्मी उत्सव का शुभारंभ हुआ। विगत कई वर्षों से यह महोत्सव पूरे मोहल्ले एवं ग्रामवासियों के सहयोग से बड़े ही भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।

धनतेरस के दिन संध्या 4 बजे से उत्सव का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत मां लक्ष्मी देवी के पंडाल से हुई, जो विवेकानंद चौक, घनश्याम दाऊ मंदिर मार्ग से होकर ग्राम के हृदय स्थल बड़ा गुड़ी चौक पहुंची। यहां पूजा-अर्चना कर नए तालाब से कलश में जल भरने की परंपरा निभाई गई। इसके पश्चात श्रद्धा और संगीत के माहौल में कलश यात्रा पुनः पंडाल में वापस लौटी, जहां मां लक्ष्मी का विधिवत स्थापना एवं पूजन-अर्चन किया गया।

इस पवित्र आयोजन में मुख्य आचार्य संजीत पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन विधि संपन्न कराई गई। मुख्य यजमान श्रीमती पुनीता मनोज धीवर रहीं, जबकि पंडा बसंत (कल्लू) धीवर ने धार्मिक परंपरा के अनुसार पूजा का संचालन किया।

कार्यक्रम में ग्राम के सभी वर्गों के लोग—बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं—ने बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव के साथ सहभागिता की। कलश शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें रिखी राम पार्वती विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, संजय और विद्या विश्वकर्मा, बृहस्पति धीवर, सुरेश कौशिक, मनीष कौशिक, संतोष धीवर, महेश धीवर, प्रमोद कुमार धीवर सहित समस्त ग्रामवासी तन, मन और धन से इस आयोजन की सफलता में योगदान दे रहे हैं।

पूरे आयोजन स्थल को दीपमालाओं, पुष्प सजावट और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। मां लक्ष्मी की भव्य प्रतिमा की आरती और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्सव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। आने वाले दिनों में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मां लक्ष्मी की आराधना का यह पर्व आगे जारी रहेगा।

आदर्श युवती मां लक्ष्मी उत्सव समिति ने सभी भक्तों एवं ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि वे आगामी दिनों में भी मां लक्ष्मी के दर्शन और पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर इस पारंपरिक उत्सव को और भी भव्य बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!