बिलासपुर- बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए राज्य शासन से मिले निर्देश के अनुसार बिलासपुर में भी जन समुदाय को लू(ताप) से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा इंतजाम किए गए है। कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने शहर के सभी उद्यानों को सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक खोलने के निर्देश दिए है। पहले लगभग सभी उद्यान सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक और शाम को 4 बजे से रात 9 बजे तक ही खुले रहते थे। इस बीच दोपहर के वक्त उद्यान को बंद रखा जाता था,इस दौरान मेंटेनेंस के कार्य किए जाते थे.पर भीषण गर्मी और लू को देखते हुए सभी गार्डन को पूरे समय खोलने के निर्देश दिए गए है ताकि आमजनों उद्यान के भीतर शीतल छायां मिल सकें। इसके पूर्व शहर के लगभग सभी स्थानों में निगम द्वारा पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है।
साथ ही प्रमुख स्थानों जैसे बाजार,शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों में शेड लगाकर छायें की व्यवस्था भी निगम द्वारा किया गया है,ताकि लोग शेड के अंदर आकर धूप से बच सकें। गर्मी एवं इसके ताप से लोगों को बचाने तथा राहत पहुंचाने के लिए निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने उपायुक्त श्री राजेंद्र पात्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा सभी जोन कमिश्नरों को अपने जोन में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हुए है।