
शशि मिश्रा

बिलासपुर, 19 सितंबर 2025।
आगामी दुर्गा पूजा और गरबा उत्सव के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज यातायात पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल करियरे ने चेतना भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न गरबा आयोजकों, समाजसेवी संगठनों और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

400 जवान रहेंगे मुस्तैद

यातायात एसपी ने बताया कि त्योहारों के दौरान बड़ी भीड़ और जाम की समस्या से निपटने के लिए करीब 400 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा स्वयंसेवी संगठन और एनजीओ भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
गरबा समितियों ने की अपनी तैयारी साझा
जलसा गरबा समिति ने जानकारी दी कि पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने एक विशेष पार्किंग टीम का गठन किया है। साथ ही, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए लगभग 150 बाउंसर भी नियुक्त किए गए हैं।
पंखिड़ा गुप्त समिति ने बताया कि रायपुर रोड स्थित सेंट्रल प्वाइंट होटल में गरबा आयोजन होगा। इसके लिए बोदरी रोड पर अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। समिति ने सुरक्षा मद्देनज़र 25 से 30 बाउंसर तैनात करने की तैयारी की है।
23 से 25 सितंबर को मुख्य आयोजन
बैठक में बताया गया कि शहर में अधिकांश गरबा आयोजन 23, 24 और 25 सितंबर को होंगे। इस दौरान शहर में भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना है। विशेष रूप से, एक बड़े आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री के आगमन की भी पुष्टि हुई है, जिसके चलते सुरक्षा और यातायात दोनों दृष्टि से अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी।
पुलिस ने आयोजकों को दिए निर्देश
यातायात पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों से अपील की कि पार्किंग व्यवस्था को प्राथमिकता दें और आयोजन स्थल के बाहर किसी भी प्रकार का अवरोध न होने दें। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के लिए बाउंसरों व स्वयंसेवकों की टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं।
