पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो आमतौर पर राइस मिल को ही निशाना बनाता है। रामा लाइफ सिटी सकरी में रहने वाले नितिन अग्रवाल का ग्राम करगी खुर्द में राधा रानी राइस मिल है। 22 अप्रैल की रात उनके राइस मिल में तैनात गार्ड घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब 9:00 बजे गार्ड सुभाष यादव लौटा तो देखा कि राइस मिल के ऑफिस की गेट का सिटकनी टूटा हुआ है और अलमारी खुला हुआ है ।अलमारी में रखे सामान बिखरे पड़े हैं । चेक करने पर पता चला कि अलमारी में रखें नगद 97,500 रु कोई चोरी कर ले गया है । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से बंधवा पारा सकरी में रहने वाले विनोद बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राधा रानी राइस मिल करगी खुर्द में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने हाल ही में मस्तूरी के ग्राम खैरा में स्थित शांभवी राइस मिल में भी 3 लाख की चोरी की थी। इतना ही नहीं तखतपुर थाना क्षेत्र के घरौंदा गांव में सिंह राइस मिल में भी उसने एलइडी टीवी और ₹4000 नगद चुराया था।
हालांकि लाखों रुपए की चोरी करने वाले इस आरोपी के पास से पुलिस मात्र ₹20,000 ही वसूल पाई। इसके अलावा एलइडी टीवी और मोटरसाइकिल एवं चोरी में प्रयुक्त कपड़े एवं औजार पुलिस ने जप्त किए हैं । विनोद बंजारे मूलत ग्राम चंदेली, पथरिया मुंगेली का रहने वाला है, जो सकरी बंधवा पारा में रह रहा था।