पखांजुर से बिप्लब कुंडू–
पखांजुर।
ग्राम पंचायत बैकण्ठपुर के लापरवाही के चलते एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की जान गई।जानकारी अनुसार मायापुर बाजार में ग्राम पंचायत बैकण्ठपुर के सरपंच द्वारा ढेड़ वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय के लिए बनाया गया था गड्ढा जिस गड्ढा में गिरने से चार वर्षीय मासूम अंकित मंडल पिता सुजय मंडल की मौत हो गई।
घटना सुबह 10 बजे का है जब बच्चा अपना घर के पास खेल रहा था और फिसल कर पंचायत द्वारा खोदे गए गड्ढा में जा गिरा।शुक्रबार को सुबह हुई वर्षा से गड्ढा में पानी जम गया था,और बच्चा उस मे डूब गया।काफी देर तक जब बच्चा नही दिखा तो परिजनों ने बच्चा का खोज बिन में लग गया पर बच्चा नही मिला।करीब एक बजे के समय मे शव पानी के जब ऊपर आया तो परिवार वालो ने देखा और शव को निकलकर पखांजुर सिविल अस्पताल में लेकर गए।जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस गड्ढे को सन 2020 में ग्राम पंचायत बैकण्ठपुर के तात्कालिक प्रभारी सरपंच सत्यरंजन गाईंन ने पंचायत के बाजार में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए खोदा था।इस शौचालय निर्माण के लिए पंचायत द्वारा 2लाख की राशि का आहरण भी किया गया है पर काम के नाम पर उस पैसा से महज एक गड्ढा ही खोदा गया और गड्ढे के आगे शौचालय निर्माण का कुछ ही हिस्सा में भवन बनाया गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि तात्कालिक सरपंच द्वारा जितनी राशि का अहरण किया गया है उसका आधा भी काम नही कराया गया और इस लापरवाही के वजह से बच्चा का जान गई।
ग्राम पंचायत के वार्ड पंच संपा गईन,विशाखा कीर्तनिया,सपन बैध,जोतिका सरकार,सुषमा गोलदार, आदि ने कहा है कि ये बच्चा के मौत की जिम्मेदारी तात्कालिक सरपंच का है प्रशासन मामले में पूर्व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करें।