


बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरदुर में एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या के मामले में बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
दिनांक 18 जून 2025 को थाना कोटा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खुरदुर स्थित होल्हे मैदान में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुंवारियां बाई बघेल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार कुल्हाड़ी से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर तत्काल जांच और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किए।

घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.), थाना प्रभारी कोटा एवं पुलिस टीम, FSL टीम एवं डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पंचनामा की कार्रवाई कर थाना कोटा में अपराध क्रमांक 593/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना में खुलासा:
जांच के दौरान ग्रामवासियों एवं मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई, जिससे ज्ञात हुआ कि मृतका श्रीमती कुंवारियां बाई बघेल, जो कि लगभग 60 वर्ष की थीं, अकेले रहती थीं। उनके पति व संतान नहीं थे। मृतका की खुद की एवं उनके पिता की लगभग चार एकड़ कृषि भूमि थी, जिससे उनकी आजीविका चलती थी। उनके परिवार में कुल पांच बहनें थीं, लेकिन भूमि का बंटवारा नहीं हुआ था।
मृतका के पड़ोस में ही उसकी बहन का पुत्र सौखी नवरंग अपने परिवार के साथ रहता था। पूछताछ और संदेह के आधार पर जब सौखी नवरंग से सघन पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या का कारण:
पूछताछ में आरोपी सौखी नवरंग पिता भगत राम नवरंग (उम्र 35 वर्ष) ने बताया कि वह मृतका से अपने नाना की जमीन में हिस्सा मांग रहा था, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद मृतका ने उसे हिस्सा नहीं दिया। इसी बात से नाराज होकर, जब मृतका गांव के बाहर परसा पत्ता तोड़ने गई थी, तब सौखी ने मौके का फायदा उठाकर अपनी ही कुल्हाड़ी से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:
आरोपी सौखी नवरंग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझाकर एक सराहनीय कार्य किया है।
जांच में रही इन अधिकारियों की विशेष भूमिका:
इस पूरे प्रकरण की त्वरित और सफल विवेचना में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल, आरक्षक 1086 भोप साहू, आरक्षक 252 जलेश्वर साहू, आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू, आरक्षक 1507 अजय सोनी एवं अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस की इस तेजी व दक्षता से की गई कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।