पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर।
ग्राम चवेला में स्थित रेत खदान के ठेकेदार के एक कर्मचारी द्वारा आम आदमी पार्टी को 5 लाख रुपये पैसे मांगने का आरोप लगाया है। आज आम आदमी पार्टी ने भानुप्रतापपुर थाने में उक्त कर्मचारी के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाया है।*
*आम आदमी पार्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि चवेला रेत खदान में अवैध खनन की खबर लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही थी । जिसकी सच्चाई को जानने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी और प्रदेश सहकोषाध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने मीडिया के उपस्थिति में चवेला रेत खदान पहुंच कर सोसल मीडिया के माध्यम से अवैध रेत खनन के मामले को उठाया गया । उस दौरान ठेकेदार के किसी भी कर्मचारी से हमारा वहां बात नहीं हुई और न ही हम वहां के किसी कर्मचारी को हम जानते हैं । मीडिया के माध्यम से हमें पता चला है कि ठेकेदार के कर्मचारी सच्चिदानंद मिश्रा के द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पांच लाख रुपए पार्टी फंड के नाम से मांगने का आरोप लगाया है जिसका आम आदमी पार्टी मीडिया के माध्यम से खंडन कर सच्चिदानंद मिश्रा को 12 घंटे के अंदर सबूत सार्वजनिक करने का समय दिया गया था
लेकिन 12 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया । आम आदमी पार्टी ठेकेदार के कर्मचारी सच्चिदानंद मिश्रा के खिलाफ बिना सबुत के पांच लाख रुपए मांगने के आरोप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। मीडिया के सामने सच्चिदानंद मिश्रा द्वारा दिए गए बयान की सी डी और अखबारों में प्रकाशित समाचार पत्रों की छाया प्रति सबुत के तौर पर संलग्न हैं । आम आदमी पार्टी 12 घंटे के अंदर सच्चिदानंद मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग करती है । यदि 12 घंटे के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती है तो आम आदमी पार्टी 24 अप्रैल आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चारामा आगमन पर काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगी ।