बिल्हा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुढ़ी पार में एक व्यक्ति चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मुढ़ी पार निवासी 20 वर्षीय कलेश्वर बंजारे को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
सिविल लाइन पुलिस को भी सूचना मिली थी कि उसलापुर ओवर ब्रिज के नीचे, आनंद नगर, सकरी निवासी 37 वर्षीय आदतन बदमाश विजय दास मानिकपुरी अमेरी चौक के पास तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे तलवार जप्त किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।