अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व पूरा अमला अभियान में हुआ शामिल।
चेकिंग के दौरान की 80 से अधिक गुंडा निगरानी बदमाशों पर की गयी कार्यवाहियाँ साथ ही विभिन्न मामलों के 75 से अधिक आरोपी किए गिरफ़्तार

मारपीट ,आबकारी ऐक्ट, एवं अन्य प्रकरणों के आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी।
असामाजिक तत्वों पर पृथक से की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही(151crpc)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में विशेष अभियान में तहत प्रातः कम्बिंग गश्त किया गया।प्रातः 4 बजे शुरू किये गए अभियान के तहत राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में वारंटियों की धरपकड़ हेतु थाना-चौकी प्रभारी व उनकी पुलिस की टीम लगी हुई थी। लम्बे समय से फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग की गयी।इस अभियान में सर्वाधिक 12 वारंटी थाना सिविल लाइन के द्वारा गिरफ्तार किए गए।

इसके अलावा थाना सरकंडा व थाना चकरभाठा , सिरगिट्टी , कोतवाली, कोनी, तरबाहर, सकरी द्वारा भी पृथक पृथक कुल 35 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई।
लम्बे समय से फ़रार कुल 25 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी।

इस दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के 80 से अधिक गुंडा, निगरानी व माफ़ी बदमाशों की चेकिंग कर हिदायतें दी गयी।
क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाएँगे एवं वारंटियों का मुलाहिजा कर सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बिलासपुर पुलिस का यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!