प्रज्ञा सोनी पति दीपक सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन साई मंदिर के पास बिलासपुर रिपोर्ट दर्ज करायी कि गोडपारा सांई मंदिर के पास उनका दीपक ज्वेजर्स के नाम से दुकान है उक्त दुकान का संचालन प्रार्थिया एवं उसके पति दीपक सोनी द्वारा किया जाता है। दिनांक 21.04.2022 को प्रार्थिया का पति दीपक सोनी दुकान में बैठा था दोपहर करीब 2.00 बजे दुकान में लडाई झगडा चिल्लाने एवं गोली चलने की आवज सुनाई देने पर प्रार्थिया एवं उसकी दीदी पूजा सोनी, जीजा प्रदीप सोनी दौड़ते हुए नीचे दुकान में आये जहां देखे की तीन व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति अपने हाथ में रखा पिस्तोल से गोली चलाकर प्रार्थिया के पति के दाहिने जांघ में पास गोली मारकर चोट पहुंचा दिया है उन तीनो व्यक्ति द्वारा दुकान में रखे सोने के अंगुठी, सोने का मंगल सूत्र छोटा बडा एवं नगदी करीबन 30000 रूपये को लेकर भागने लगे। प्रार्थिया एवं आस पास के लोगो की मदद से आरोपियों को पकड़ने के लिए दौडाये जो एक व्यक्ति मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क. CG 10 AZ 1993 एवं दो व्यक्ति दौडते हुए अलग अलग दिशाओं में भागने लगे मोटर सायकल वाले को प्रार्थिया के जीजा प्रदीप सोनी एवं मोहल्ले के लोग दौडाकर पकड़े जिसे नाम पूछने पर वह व्यक्ति अपना नाम बबलू उर्फ रमजान उडीसा का रहने वाला बताया। उसके अन्य दो साथी भाग गये, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमांक 145 / 2022 धारा 397 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। मौके पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रतनलाल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किए एवं तत्काल फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अलग लग टीमे थाना कोतवाली काईम ब्रांच एवं जिले के थाना प्रभारी एवं उनके बलो को बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टैण्ड चेक करने जिले के सभी थानो का नाकाबंदी करने एवं समीप के सभी जिलों में फरार आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए गए। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन में सभी टीमे रवाना हुई तथा रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से एक आरोपी मुक्ती सॉय को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपियो से 02 नग पिस्टल, 01 नग जिंदा कारतूस 01 नग चाकू 02 नग मोबाईल, 01 नग मोटर सायकल, सोने के जेवर एवं 1300 रूपये नगद जप्त किए गये है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी टीमो द्वारा फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

) आरोपीयों के नाम :

मो. रमजान उर्फ बबलू पिता दुल्ला उम्र 51 वर्ष साकिन उडीसा राजगागपुर जिला सुन्दरगढ ईदगाह मोहल्ला (२) मुक्ती सॉय पिता रिमिश सॉय उम्र 46 वर्ष साकिन गांव बाबू कटला जिला सुन्दरगढ़ राज्य उडीसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!