मोहम्मद नासीर
शुक्रवार को पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अमर अग्रवाल घायल दीपक सोनी से मिलने अपोलो पहुंचे। एक दिन पहले तीन लुटेरों ने गोड़पारा स्थित दीपक ज्वेलर्स शॉप पर धावा बोल कर लूटपाट की कोशिश की थी। उड़ीसा से बिलासपुर पहुंच कर लुटेरों ने दुकान की रेकी की और फिर ग्राहक बनकर दुकान में जेवर खरीदने पहुंचे। पहली मर्तबा जेवर पसंद नहीं आने की बात कहकर तीनों लुटेरे लौट गए लेकिन कुछ देर बाद ही तीनों वापस आए और फिर पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स को लेते हुए दुकान में लूटपाट शुरू कर दी। पहले तो कुछ देर तक दुकान में अकेले मौजूद दीपक सोनी स्तब्ध खड़े रहे लेकिन फिर अपनी जीवन भर की पूंजी लूटता देखकर वे लुटेरों पर टूट पड़े । लुटेरों में से एक रमजान ने उन पर गोली चला दी। गोली उनकी जांघ पर लगी फिर भी कुर्सी फेंक कर उन्होंने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान उनकी आवाज सुनकर उनके जीजा भी मौके पर पहुंच गए और उनके हाथ एक लुटेरा रमजान लग गया । इधर उड़ीसा भागने की फिराक में दूसरा लुटेरा भी शाम तक पकड़ा गया।
वहीं घायल दीपक सोनी का इलाज बिलासपुर के अपोलो में चल रहा है। जिनका हालचाल जानने सोमवार को भाजपा नेता अपोलो पहुंचे और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्री अग्रवाल ने उपचार कर रहे चिकित्सकों को भी उनका बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। तो वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश और बिलासपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शांत बिलासपुर अब अपराधियों की गिरफ्त में है। यहां दिनदहाड़े खुलेआम डकैती हत्या लूटमार बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार हो रही है । उन्होंने इसे प्रदेश सरकार की नाकामी बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रदेश में अपराध नहीं थमे तो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी सड़क पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। घायल दीपक सोनी का हाल-चाल जानने अमर अग्रवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पार्षद विजय ताम्रकार , दुर्गा सोनी अभिजीत मिश्रा आदि मौजूद थे।