

आकाश मिश्रा

एचडीएफसी बैंक सरकंडा द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा के पास गोड़ पारा में रहने वाली संध्या मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। एक अन्य मामले में पानीपत हरियाणा के अदालत द्वारा उनके बैंक खाते को फ्रिज किया गया था इसी दौरान संध्या मिश्रा के बैंक खाते से 14 लाख 86 हजार 12 रुपए पीड़ित के खाते में डालने थे जिसके लिए कुछ समय के लिए समझा मिश्रा के खाते पर जारी प्रतिबंध को हटा लिया गया था। इसी बीच जिस नंबर पर राशि ट्रांसफर की गई थी वह अकाउंट नंबर गलत होने की वजह से 14 लाख 86 हजार रुपए वापस संध्या मिश्रा के खाते में आ गए। संध्या मिश्रा को यह भली-भांति जानकारी थी कि इस रकम पर उसका हक नहीं है, फिर भी उसने इस रकम को निकाल कर खर्च कर दिया। जब एचडीएफसी शाखा प्रमुख के पास पानीपत हरियाणा न्यायिक मजिस्ट्रेट का पत्र आया तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई ।
जब उन्होंने इस बारे में संध्या मिश्रा से पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जाहिर है उसने जानबूझकर अदालत के आदेश का उल्लंघन करते हुए उस रकम को निकाल कर खर्च कर दिया जिस पर उनका अधिकार नहीं था। उनके खाते से प्रतिबंध हटते ही उसने दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर कर गलत इरादे से यह सब कुछ किया। जैसे ही संध्या मिश्रा को इस बात की जानकारी हुई कि उनके खाते में लगी रोक हट गई है तो उन्होंने करीब 15 लाख रुपए अनुचित ढंग से निकाल कर खर्च कर दिए। इसके बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला सरकंडा थाने में दर्ज किया गया है।
