पखांजूर से बिप्लब कुंडू
पखांजूर।
शुक्रवार को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कोयलीबेड़ा पहुंचकर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। मेला सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र कोयलीबेड़ा में आयोजित किया गया । इस दौरान विधायक नाग ने अधिक से अधिक लोगो से स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की अपील की । विधायक ने मेले में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया साथ ही उन्होंने स्वयं अपना ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच भी करवाई ।
विधायक नाग के अपील के पश्चात सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में कोयलीबेड़ा समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया । शिविर में स्वास्थ्य चेकअप के साथ साथ लोगों को डिजिटल हेल्थ आईडी, आयुष्मान कार्ड, जन कल्याणकारी योजनाएं जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ दिया गया।
स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर, स्त्री रोग, महिलाओं एव बच्चों से संबंधित रोगों सहित 50 से अधिक तरह की बीमारियों की निशुल्क जांच एवं परामर्श डॉक्टरों द्वारा दिया गया। साथ ही पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण, नसबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी व परामर्श भी दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य मेले में शामिल हुए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की जन कल्याणकारी योजनाएं एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया ।
हेल्थ कार्ड के बारे में विधायक ने दी जानकारी
विधायक नाग ने इस दौरान कहा कि डिजिटल हेल्थ कार्ड के माध्यम से मरीज के पिछले किए गए जितने भी उपचार एवं बीमारी के बारे में एक क्लिक से पता चल जाएगा, जिससे मरीज का इलाज करने में बहुत आसानी होगी । मरीज का उपचार के दौरान एक क्लिक पर उसका सारा रिकार्ड उपलब्ध हो जाएगा। जिसके माध्यम से पूर्व में उसे क्या इलाज किया गया है, कौन सी बीमारी थी। उसका सारा विवरण उपलब्ध रहेगा। विधायक ने स्वास्थ्य मेले में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड रखा जाए और उन्हें उचित उपचार दिया जाए ।
कोयलीबेड़ा में स्थापित होगा मॉडल स्कूल, विधायक की बड़ी घोषणा
साथ ही कोयलीबेड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियो से विधायक ने काफी लंबी चर्चा भी की उन्होंने इस दौरान सभी का हाल चाल जाना और उनकी मांगे एवं समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना, विधायक नाग ने क्षेत्रवासियो की मांग पर कोयलीबेड़ा स्तिथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने की घोषणा की ।
इस दौरान अंतागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रावण यादव, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, ओमप्रकाश उईके, लखेन्द्र कश्यप, रतिराम दुग्गा, श्रवण नेताम, रीना बघेल, बसंत ध्रुवा, मनेश दर्रो, पिलूराम उसेंडी, पांडेराम सलाम, पुनारो बघेल, हेमा हुपेंडी, संकुराम उसेंडी, सहदेव उसेंडी, राजनाथ पोटाई, विश्वनाथ दर्रो, संतोष सोरी, प्रमिला पटेल, तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, बीएमओ सिन्हा समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे ।