
यूनुस मेमन

निजात अभियान के तहत लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में रतनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्चा कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम फरहदा में रहने वाला एक व्यक्ति पिछले 2 साल से अपने ससुराल खैरखुण्डी में रह रहा है जो धनवारपारा पहाड़ के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बना रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी शोभित धनवार को रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास 180ml पाउच, डिब्बे आदि में 61.500 लीटर महुआ शराब और 25 डिब्बे में करीब 400 लीटर लहान जप्त किया गया। महुआ शराब बनाने के आरोप में शोभित धनवार को गिरफ्तार किया गया है।

