बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में फरार शूटर पकड़ाया

बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड के फरार शूटर को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। संजू त्रिपाठी की हत्या उसके ही भाई कपिल त्रिपाठी ने सुपारी देकर कराई थी। इस मामले में अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं , जिसमें मृतक के पिता और भाई भी शामिल है। पुलिस को हत्याकांड में शामिल शूटर दानिश अंसारी, एजाज अंसारी, विनय द्विवेदी और इरफान अहमद उर्फ ताबीज की तलाश थी। यह सभी उत्तर प्रदेश निवासी होने के चलते बिलासपुर पुलिस एटीएस लखनऊ के साथ समन्वय बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच एटीएस लखनऊ की सूचना पर पुलिस के हाथ शूटर इरफान अहमद उर्फ ताबीज उम्र 28 वर्ष हाथ लगा जो मऊपारा, देवकली सैदपुर नंदगंज गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश निवासी है, जिसकी मदद से पुलिस अन्य शूटर की तलाश कर रही है।

आपको बता दे की पिछले साल 14 दिसंबर शाम करीब 4:15 बजे सकरी थाना क्षेत्र के खनिज बैरियर के पास स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी रुकते ही कांग्रेस नेता और हिस्ट्री सीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में पता चला कि इसके पीछे उसके ही करीबी रिश्तेदारों का हाथ था फिलहाल इस हत्याकांड में तीन शूटर फरार है, जिनकी तलाश सकरी पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!