
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजुर–
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिंहाके निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल अप पुलिसअधीक्षक मुख्यालय डॉक्टर अनुराग झा अनु विभागीयअधिकारी पुलिस डॉ चित्रा वर्मा पर्यवेक्षक थाना कांकेर पुलिस ने आईपीएल ऑनलाइन सट्टा पर कार्यवाही कर खाईवाल सात व्यक्ति गिरफ्तार किए गए सातों व्यक्तियों के पास 40 अलग-अलग बैंक के पासबुक₹105000 15 नग मोबाइल दो लैपटॉप 35 राउटर 40 अलग-अलग बैंक एटीएम एक बलेनो कार और एक पल्सर गाड़ी सभी का कीमत ₹20 लाखसंपत्ति जप्त किया गया कांकेरकांकेर पुलिस का सट्टेबाज के विरुद्ध महा अभियान जारी भारत के अन्य शहरों में सहितदुबई से भी जुड़े होने का सबूत मिले हैं पंकज सिंह अरपास्तंभबस्तर संभाग प्रमुख
