

👉 आम जगह में शराब पीते 03 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
👉आम जगह में उपद्रव करने वाले 03 लोगो पर धारा 151 Crpc की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि गांजा एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार नजर रख कर कार्यवाही की जाए। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा दिनांक 13/4/2022 को लगातार कार्यवाही करते हुए दो प्रकरणों में आरोपी मोहम्मद शहीद अंसारी पिता अब्दुल रशीद निवासी लोहारी से 350 ग्राम गांजा एवं श्रीमती चंद्र कली चौधरी पति प्रेमदास चौधरी निवासी नवा टोला से 250 ग्राम गांजा जप्त कर किया गया। आरोपी जगन्नाथ रैदास सीताराम रैदास निवासी बरैया टोला के कब्जे से 3.5 लीटर महुआ शराब, राम प्रसाद रजक पिता गणपत रजक निवासी गनया के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब बृजेश कुमार पिता प्रेमदास पंत निवासी नवा टोला के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब एवं मदीना बेगम पति शराफत अली निवासी चांदनी चौक मरवाही के कब्जे से 2.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आम जगह पर शराब पीते पाए जाने पर आरोपी श्याम करण पिता बलदेव सिंह, दिनेश कुमार पिता इंद्रपाल सिंह, अखिलेश कुमार पिता आनंद लाल निवासी उषाढ़ के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार आम जगह पर उपद्रव करने वाले देवब शरण उर्फ कमला चंद्रा पिता स्वर्गीय चमरू प्रसाद चंद्र निवासी पुरानी बस्ती, कुंवारे लाल पिता इंदर सिंह केवट निवासी चनाडोंगरी एवं नीरज चंद्रा पिता और होरिल चंद्रा निवासी दुर्गा चौक मरवाही के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल , एएसआई हेमंत आदित्य एएसआई दुर्गेश राठौर, एवम मरवाही थाने का स्टाफ का योगदान रहा।
