पखांजुर से बिप्लब कुण्डू/
पखांजूर-
पी. व्ही. 58 के मेधावी छात्रा कुमारी प्रिया विश्वास इस वर्ष स्वर्गीय बलिराम कश्यप मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर छत्तीसगढ़ में एम.बी.बी.एस. के लिए चयनित होकर परलकोट सहित पूरे कांकेर जिले का नाम रोशन की है। कुमारी प्रिया परलकोट क्षेत्र के गांव पी.व्ही.-58 निवासी शिक्षक श्री सदानंद विश्वास एवं शिक्षिका श्रीमती सुलेखा विश्वास की सुपुत्री है। ज्ञात हो कि इससे पहले कुमारी प्रिया ने आराधना कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पखांजूर में अध्ययनरत रहते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर तथा युगांधर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में अध्ययन रत रहते हुए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय पहले ही दे चुकी है। कुमारी प्रिया की इस सफलता पर कापसी क्षेत्र सहित पलकोट के लोगों में हर्ष का माहौल है । वही श्री सदानंद और श्रीमती सुलेखा विश्वास के घर में लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के जिला सचिव श्री संतोष जायसवाल, विकासखंड कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद ठाकुर, मीडिया प्रभारी श्री कृष्णेन्दू आईच, अन्य पदाधिकारीगण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं कुमारी प्रिया और श्रीमान और श्रीमती विश्वास को इस अवसर पर विशेष रूप से बधाइयां और शुभकामनाएं दिये है और बिटिया कुमारी प्रिया की उज्जवल भविष्य की कामना किये है।