मनरेगा कर्मचारी दो सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर,नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर।
छतीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 4 अप्रैल से कोयलीबेड़ा विकासखंड के समस्त मनरेगा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पखांजूर में पंडाल लगाकर धरना शुरू कर दिया है।मनरेगा कर्मचारी अपने को नियमित करने के साथ नियमितीकरण के पूर्व रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करने तथा उन्हें भी पंचायत कर्मी नियमावली के दायरे में लाने की मांग कर रहे है।मनरेगा कर्मचारी के हड़ताल में चले जाने से विकासखंड कोयलीबेड़ा में मनरेगा के तहत चल रहे काम पूरी तरह से बंद हो गए है।वर्तमान में 3.50 करोड़ के काम मनरेगा से संचालित थे जो कि पूरी तरह बंद हो गई है।और साथ ही मजदूरों की मांग पर नए काम भी शुरू नही हो पाएंगे।

कोयलीबेड़ा अध्यक्ष ललित नारायण सोनी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों जिसमे रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कर रहे सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था पर आज सरकार को 3 साल से अधिक का समय हो चुका है पर सरकार अपने इस वायदे को पूरा करने की ओर कोई ध्यान नही दे रही है।वनकर्मी,स्वास्थ कर्मी के बाद आज मनरेगा के तहत कार्यास्त समस्त कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।कोयलीबेड़ा विकासखंड में मनरेगा के तहत 55 रोजगार सहायक के साथ 17 कार्यलयींन कर्मचारी है।जिसमे कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक,लिपिक,लेखापाल तथा आपरेटर पदस्त है।इस अवसर पर मनरेगा कर्मचारी आनंद दुग्गा,धर्मेंद धनेलिया, पुरुषोत्तम कौमा,दिलीप साहू,संतोष निषाद,खेमलाल,विधान मांझी,बलबंत,सहित और मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।


परोलकोट दौरे में आये हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी मनरेगा कर्मचारीयो के धरना स्थल जाकर उनके समर्थन किये और कहा है कि इनका मांग जायज है सरकार घोषणा पत्र में कहा था कि इनका नियमितीकरन 10दिन के अंदर करेंगे पर आज 3 वर्ष से ज्यादा का समय हो गया इनका नियमितीकरण आज तक नही हुआ।वर्तमान सरकार भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री इनके मांगो पर ध्यान नही दे रहे है जिसके चलते इनको धरना आंदोलन करना पर रहा है। इनलोगो के जायज मांग को तत्काल सरकार को निर्णय लेकर पूरा करना चाहिए इन के समर्थन में मैं आया हुआ हूं।यदि सरकार इन के दो सूत्रीय मांग को पूरा नही करती तो इनके साथ बीजेपी इनके हक के लड़ाई में साथ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!